Jul 11, 2024, 06:27 PM IST

इस मंदिर के खजाने की King Cobra कर रहे हैं रक्षा!

Rahish Khan

ऐसी धारणा है कि खजानों की रक्षा सांप करते हैं. जो भी उस खजाने को पाने की कोशिश करता है, उसे सांपों की क्रूरता से निपटना पड़ता है.

ऐसी मान्यताओं को देखते हुए पुरी के जगन्नाथ मंदिर प्रशासन भयभीत है. उन्हें किंग कोबरा का डर सताने लगा है.

दरअसल, 14 जुलाई को Jagannath Mandir का रत्न भंडार खोला जा रहा है. यह भंडार 46 साल से बंद था.

कुछ सेवकों को कहना है कि इतने सालों बाद यह खजाना खुल रहा है. ऐसे में वहां सांपों की उपस्थिति हो सकती है.

द टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सेवक ने बताया कि कुछ समय पहले मंदिर के आसपास सांप मिले थे.

प्राचीन मंदिर होने के कारण उसकी दीवारों में छोटे-छोटे छेद और क्रैक भी हैं. ऐसे में सांपों के वहां होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

मंदिर प्रशासन ने सरकार से रत्न भंडार खोले जाने के समय सपेरों और डॉक्टरों की टीम वहां रहने का आग्रह किया है.

कहा जा रहा है कि रत्न भंडार में King Cobra जैसे विषधारी सांप हो सकते हैं. कोबरा ही खजानी की रक्षा करते हैं.

जगन्नाथ मंदिर के अंदर तीन कक्ष बने हुए हैं. इनमें बहारी कक्ष में सोना-चांदी के आभूषण रखें हैं, जिन्हें सिर्फ त्योहारों के समय ही निकाला जाता है.

जबकि भीतरी कक्ष में सैंकड़ो किलो सोना और चांदी रखी हुई है. रत्न भंडार की आखिरी इन्वेंट्री 1978 में हुई थी.