Aug 12, 2024, 11:11 AM IST

महाभारत के इस योद्धा ने किया था 'शीश का दान',कलयुग में होती है पूजा

Anuj Singh

महाभारत का युद्ध कुल 18 दिनों तक चला था, जो कौरव और पांडव के बीच हुआ था.

हिंदू पुराणों में मृत्यु के शरीर का दाह संस्कार करने की प्रक्रिया बताई गई है.

वहीं इस युद्ध एक ऐसा भी योद्ध था, जिसने भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश दान में दिया था.

महाभारत के योद्ध बर्बरीक ने श्रीकृष्ण को अपना शीश दान में दिया था.

र्बरीक भीम के पौत्र और दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर थे.

बर्बरीक को कलयुग में खाटू श्याम के रुप में पूजा जाता है, जो राजस्थान के सीकर जिले में मौजूद हैं.

मान्यताओं के अनुसार,  बर्बरीक के पास तीन ऐसे बाण थे, जिससे युद्ध को सिर्फ क्षणभर में ही समाप्त हो जाता.

भगवान शीव ने बर्बरीक को वरदान दिया था कि वो मात्र 3 वाण से  तीनों लोक जीत सकते हैं. 

भगवान श्री कृष्ण को जब पता चला कि बर्बरीक युद्ध लड़ने आ रहे है और वो उनका साथ देंगे जो हार रहा हो, तो श्री कृष्ण चिंतित हो गए.

बर्बरीक को बर्बरीक को स्वयं के नाम से पूजे जाने का वरदान  दिया था.