Apr 7, 2024, 03:32 PM IST

भगवान शिव ने बसाया था भारत का ये प्राचीन शहर

Anamika Mishra

भारत में कई घुमने-फिरने की जगह हैं, ऐसे में आपको अपनी ट्रैवेलिंग लिस्ट में इस पुराने शहर को जरूर शामिल करना चाहिए.

दुनियाभर के पुराने शहरों की लिस्ट में भारत के इस शहर का नाम भी है.माना जाता है कि यह शहर तीन हजार साल पुराना है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार यह शहर भगवान शिव ने बसाया था और इसलिए यह शहर भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास है.

आपको बता दें कि बनारस यानी काशी को भारत का सबसे पुराना, पवित्र और सबसे बड़ा धार्मिक स्थल माना जाता है.

इस शहर में दो नदी हैं जिनका नाम वरुण और असि है, इस वजह से इस शहर का नाम वाराणसी पड़ा था.

वाराणसी को काशी, भोलेनाथ की नगरी, सिटी ऑफ लाइट जैसे कई नामें से जाना जाता है.

देश-विदेश से लोग वाराणसी का खूबसूरती देखने आते हैं. टूरिस्टस को यहां का इतिहास, बनारसी साड़ियां और पान बहुत पसंद आता है.

बनारस जाकर हर किसी को गंगा आरती में जरूर जाना चाहिए. गंगा आरती सभी भक्तों के लिए एक मुख्य आकर्षण है.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.