Dec 14, 2023, 03:13 PM IST

'जय श्री राम' या 'जय सिया राम' क्या बोलना है सही, यहां जानें

Aman Maheshwari

अब बहुत से लोग नमस्ते या गुड मार्निंग की बजाय एक-दूसरे से जय श्री राम या जय सिया राम कहते हैं. भगवान राम के इस जयकारे में श्री और सिया का अंतर है.

कई लोग जय श्री राम बोलते हैं तो वहीं बहुत से लोग जय सिया राम बोलते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कौन-सा जयकारा सही है.

‘जय सिया राम’ बोलने वाले लोगों का मानना है कि इसमें माता सिता का नाम नहीं है इसलिए वह इसे अधूरा मानते हैं. जबकि 'जय सिया राम' में सिया यानी माता सीता का नाम है.

ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि 'जय सिया राम' बोलना ज्यादा उचित है. हालांकि श्री का संबंध माता सीता से ही है ऐसे में 'जय श्री राम' बोलना भी सही है.

'जय श्री राम' क जयकारे में 'जय' का अर्थ विजय 'श्री' का अर्थ यश और माता सीता से है. वहीं राम प्रभु श्रीराम का नाम है. इस प्रकार इसमें भी माता सीता का नाम सम्मिलित है.

‘श्री का अर्थ ‘श्रीश्च ते लक्ष्मीश्च’ यानी भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी मतलब प्रभु श्रीराम की पत्नी सीता से हैं. इस प्रकार 'जय श्री राम' या 'जय सिया राम' में कोई भी अंतर नहीं है.

प्रभु श्रीराम को श्रीपति भी कहा जाता है जिसका अर्थ मां सीता के पति होने से हैं. यहीं कारण है कि लोग ‘जय सिया राम’ और ‘जय श्री राम’ दोनों को ही संबोधन के लिए प्रयोग करते हैं.