Oct 13, 2024, 02:36 PM IST

सबसे पहले किसने रखा था करवा चौथ का व्रत

Sumit Tiwari

हर वर्ष सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयू के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर रविवार के दिन रखा जाएगा.

करवा चौथ में निर्जला व्रत, गणेश पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देने का महत्व है

इस व्रत को वे युवतियां भी कर सकती है जिनका विवाह तय हो चुका है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि करवा चौथ का व्रत सबसे पहले किसने रखा था. 

करवा चौथ पर अपने पति की खुशहाली और लंबी आयू के लिए व्रत रखने के परंपरा देवताएं ने शुरू की थी. 

ऐसा माना जाता है कि सबसे पहले करवा चौथ का व्रत माता गौरी ने भगवान शिव के लिए रखा था. 

एक मान्यता ये भी है कि जब देव-दानव युद्ध चल रहा था तो सभी देवियां अपने पति की रक्षा के लिए ब्रह्मा जी के पास पुहंची.

ब्रह्मा जी ने सभी को अपनी पति की दीर्घायू और रक्षा के लिए करवाचौथ का व्रत करे को कहा था.