Feb 1, 2024, 01:32 PM IST

जानें सपने में आग दिखना शुभ या अशुभ? भविष्य में मिलते हैं ऐसे संकेत

Nitin Sharma

हर व्यक्ति को गहरी नींद में कोई न कोई सपना जरूर दिखाई देता है. सपना कई बार अच्छा तो कुछ बार बहुत डरावना या बुरा भी होता है.

हर सपना याद रखना भी आसान नहीं होता, लेकिन बहुत से सपने ऐसे होते हैं, जो आपको या तो खुश कर देते हैं या फिर बहुत डरा देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के अर्थ भी बताये गये हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नींद में दिखने वाले सपने जीवन में शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. 

अगर किसी व्यक्ति को सपने में मोमबत्ती जलती दिखाई देती है तो यह शुभ स्वप्न माना जाता है.स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का अर्थ है कि आपको जल्द ही सुख और शांति मिलेगी. आपका ध्यान आध्यात्म की तरफ बढ़ेगा. भगवान की कृपा प्राप्त होगी.

अगर किसी व्यक्ति को सपने में खतरनाक आग दिखाई देती है.  इसका अर्थ है कि घर में नकारात्मकता का वास हो गया है. कोई अप्रिय घटना हो सकती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में आग दिखना भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं का संकेत देता है

सपने में खुद का जलते दिखना अशुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार,  यह संकेत देता है कि आप अपनी ही चिंता से परेशान रहेंगे. कोई बात जो आपको अंदर ही अंदर खा रही है. यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी घातक साबित हो सकती है.

सपने में घर जलता दिखाई देना बेहद अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना आपके तनाव को प्रतिनिधित्व करता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति अपनी परेशानी और काम से परेशान हे गया है. वह थक गया हे. साथ ही ब्रेक व्यक्ति को ब्रेक की जरूरत है. 

अगर किसी व्यक्ति को सपने में अपना कार्यस्थल जलता हुआ दिखना अशुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह तनाव का संकेत देता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)