Jun 21, 2023, 07:44 AM IST

हनुमान जी को क्यों कहते हैं बालाजी, पढ़ें ज्ञान की बात

Aman Maheshwari

हनुमान जी को कलयुग में जीवंत देवता के रूप में पूजा जाता है. राम भक्त हनुमान को भक्त अलग-अलग नामों से पूजते हैं.

हनुमान जी को बजरंगबली, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबली, मारुति, संकटमोचन, महावीर, पवनपुत्र, रामदूताय आदि अनेक नामों से पूजा जाता है. 

भक्त बजरंगबली को बालाजी के नाम से भी पूजते हैं. हनुमान जी के बालाजी नाम के पीछे क्या रहस्य है आज आपको बताते हैं.

हिंदू धर्म में अधिकतर भगवान के बाल स्वरूप की पूजा की जाती है. हनुमान जी के बाल स्वरूप को बालाजी के रूप में पूजा जाता है.

राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में हनुमान जी को बालाजी के रूप में पूजा जाता है.

हनुमान जी को बल-बुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. बलशाली होने की वजह से भी हनुमान जी को बालाजी के नाम से जाना जाता है.