Jan 25, 2024, 12:26 PM IST

मंदिर में क्यों बजाई जाती है घंटी, जानें इसके फायदे

Nitin Sharma

मंदिर में जानें से लेकर घर में पूजा के समय घंटी जरूर बजाई जाती है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि यह क्यों बजाई जाती है और इसके क्या लाभ हैं. 

घंटी बजाने के पीछे न सिर्फ धार्मिक कारण हैं. इसके पीछे वैज्ञानिक वजह भी हैं. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होती है.

मंदिर में घंटी बजाने से भगवान मूर्तियां जागृत होती हैं. ऐसे में भगवान की पूजा से शुभ फल प्राप्त होते हैं  

घंटी बजाने पर उसमें से निकलने वाली आवाज वातावरण में एक कंपन पैदा करती है, जिससे विषाणु, जीवाणु और सूक्ष्म जीवन नष्ट हो जाते हैं. वातावरण शुद्ध होता है. 

घंटी बजाने से नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है. नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव खत्म हो जाता है. 

पूजा और आरती के समय बजाए जाने वाली छोटी घंटियों, घंटे और घडियालों में ताल होती है. इसके बजने पर निकलने वाली तरगों से व्यक्ति का तनाव खत्म होता है. मानसिक स्वास्थ अच्छा रहता है.

मंदिरों में बजने वाले घंटे की आवाज बहुत ही ककर्श न होकर मनमोहक होती है. यह सुनने में कानों को बहुत ही प्रिय लगती है. इससे किसी भी तरह की हानि नहीं होती. 

घंटा बजाने पर एक तेज आवाज पैदा होती है. इससे एकाग्रता बढ़ती है. 

घंटा बजाने से निकलने वाली आवाज और गूंज शरीर के सभी 7 हीलिंग सेंटर को एक्टीवेंट करती है.