Mar 13, 2024, 12:11 PM IST

Lakhi Mela देखने जा रहे हैं Khatu Shyam तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

Aman Maheshwari

खाटू श्याम जी का लक्खी मेला 11 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है. खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए लाखों भक्त हाथ में निशान लेकर देशभर से यहां पहुंचते हैं.

अगर आप लक्खी मेला देखने जाने वाले हैं तो कई बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. खाटू श्याम का लक्खी मेला 21 मार्च तक रहेगा.

ऐसे में लक्खी मेले में 21 मार्च से पहले जाने का प्लान बना लें. यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.

भक्त लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े दर्शन मार्ग से होते हुए मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे. यहां पर भक्तों की 14 कतारें लगायी जाएंगी.

खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए जाने से पहले श्याम कुंड में स्नान अवश्य करें. स्नान करने के बाद बाबा के दर्शन के लिए लाइनों में लगे.

जो लोग निशान उठाने वाले हैं. उन्हें रिंग्स के रास्ते से होते हुए बाबा श्याम की पैदल यात्रा करनी होगी. श्याम बाबा को सुजानगढ़ का निशान चढ़ाने के बाद मेले का समापन माना जाता है.

खाटू निशान लेकर जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस बार 8 फीट से ऊंचा निशान ले जाने की अनुमति नहीं है. खाटू श्याम पर जो झंडा चढ़ाया जाता है उसे निशान कहते हैं.