Apr 11, 2024, 03:42 PM IST

किस मंदिर में लेटे हुए रूप में विराजमान हनुमान जी की होती है पूजा

Puneet Jain

आज हम आपको बजरंगबली के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे, जहां उनकी लेटी हुई प्रतिमा विराजमान है. 

बड़े हनुमान मंदिर नाम से प्रसिद्ध ये मंदिर प्रयागराज के संगम किनारे मौजूद है. 

यहां पर बजरंगबली की 20 फीट लंबी लेटी हुई प्रतिमा स्थापित है. 

मान्यता है कि मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा को गंगा का पानी स्पर्श करता है. 

मंदिर को किले वाले हनुमान जी, बड़े हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान के नाम से भी जाना जाता है.

मान्यता के अनुसार, बजरंगबली ने यहां अपने बाएं पैर के नीचे कामदा देवी और दाएं पैर के नीचे अहिरावण को दबा रखा है.

वहीं उनके दाएं हाथ में राम-लक्ष्मण और बाएं हाथ में गदा है.

मान्यता है कि लंका विजय के बाद माता सीता के कहने पर हनुमान जी ने यहां आराम किया था.

इस बात को ध्यान में रखते हुए, यहां पर उनकी लेटी हुई प्रतिमा पूजी जाती है.