Jun 24, 2024, 07:52 PM IST

भगवान राम ही नहीं इन दो महायोद्धाओं से कांपता था रावण

Smita Mugdha

महाअभिमानी और शक्तिशाली रावण के वध के लिए प्रभु श्रीराम धरती पर अवतरित हुए थे.

ये तो हम सब जानते हैं कि प्रभु श्रीराम की ताकत और शक्तियों से रावण कांपता था और उनसे बहुत डरता था. 

क्या आप जानते हैं कि दो और महायोद्धा थे जिनके पास रावण के वध की शक्तियां थीं और दोनों से वह बेहद डरता था. 

रावण का वध करने की क्षमता देवराज इंद्र के पुत्र बाली और भगवान शिव के अंश महाबली हनुमान जी में थी. 

यही वजह है कि हनुमान जी को अपने दरबार में देखकर ही रावण की आधी शक्तियां कम हो गई थी.

हनुमान जी को शिवांश या शिवजी का अंश भी कहा जाता है और इसलिए उनमें हजार हाथियों के जितनी ताकत थी.

भगवान राम और माता सीता के वनवास के पीछे भी देवताओं और ऋषि-मुनियों का यही प्रयोजन था.

भगवान राम ने रावण का वध किया था और लंका के लोगों को रावण के अत्याचार से मुक्त कर धर्म की राह पर चलने का रास्ता दिखाया था.

रावण खुद भी चाहता था कि उसका वध प्रभु श्रीराम के हाथों हो, ताकि वह उनके पुण्य से स्वर्ग जा सके.