Sep 4, 2024, 01:27 PM IST

सुदामा के इस श्राप की वजह से बिछड़ गये थे श्रीकृष्ण और राधा

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण के प्राण राधा रानी में बसते हैं. आज भी इनके प्रेम का उदाहरण दिया जाता है. 

राधा रानी और भगवान श्रीकृष्ण में आध्यात्मिक प्रेम था, जिसकी व्याख्या नहीं की जा सकती है. 

लेकिन इतने प्रेम के बाद भी भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी का विवाह नहीं हुआ और दोनों एक समय बाद बिछड़ गये. 

इसके पीछे की वजह राधा रानी श्रीकृष्ण के मित्र सुदामा से मिला श्राप था. 

पौराणिक कथाओं की मानें तो एक बार राधेरानी की अनुपस्थिति में श्रीकृष्ण एक गोपी के साथ विहार कर रहे थे. 

यह देखकर राधा रानी को गुस्सा आ गया. उन्होंने विरजा नाम की गोपी पर बहुत नाराजगी जताई और उसे दरिद्र ब्राह्मण बनकर दुख भोगने का श्राप दिया. 

राधारानी को इस तरह विरजा को अपमानित और श्राप देते देखकर सुदामा चुप नहीं रह पाये. उन्होंने राधेरानी को समझाने का प्रयास किया. 

लेकिन राधा रानी की नाराजगी और बढ़ गई. उन्होंने गुस्से में सुदामा जी को राक्षस कुल में जन्म लेने का श्राप दे दिया. 

इसी के बाद सुदामा ने गुस्से में आकर राधा रानी को भगवान ​श्रीकृष्ण से प्रेम के बाद भी वियोग सहने का श्राप दिया. 

बताया जाता है कि इसी श्राप के चलते राधेरानी को श्रीकृष्ण के इतने पास होने पर भी उनके प्यार ​का वियोग झेलना पड़ा था.