Dec 7, 2024, 08:58 PM IST

कलयुग की शादी को लेकर श्रीकृष्ण ने की थी ये 5 भविष्यवाणियां

Abhay Sharma

श्रीकृष्ण ने द्वापर युग में ही कलियुग के बारे में कई भविष्यवाणियां की थीं, जिसमें से कुछ भविष्यवाणियां कलियुग के समाज से जुड़ी हुई भी हैं. 

कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने द्वापर में कलियुग में होने वाली शादियों से जुड़ी भविष्यवाणियां भी की थी, आइए जानते हैं इसके बारे में... 

कलियुग में विवाह में प्रेम और सम्मान की भावना की जगह केवल विवाह समारोह की पर ध्यान दिया जाएगा, इस समारोह की चकाचौंध के पीछे कई सच्चाइयों को छुपाया जाएगा.

कलियुग में धनवान लोग विवाह में अपनी धन-संपत्ति का प्रदर्शन करेंगे और उनके लिए धन ही सबकुछ होगा. विवाह में आने वाले गरीब और साधारण लोग खुद को हीन महसूस करेंगे.

कलियुग में ज्यादातर लोग धनवान लोगों के साथ ही विवाह करना चाहेंगे और जो लोग गुणों, सम्मान और प्रेम की भावना से पहले केवल धन ही देखेंगे. गुणवान लोग धन की कमी के कारण अयोग्य समझे जाएंगे. 

कलियुग में विवाह केवल एक व्यापार बनकर रह जाएगा और लोग अपने लाभ के लिए वहीं विवाह करेंगे, जहां उन्हें भविष्य में लाभ होता नजर आएगा.  वर-वधु धनबल से तौले जाएंगे.

लोग सम्बधों की गरिमा को तोड़कर विवाह करेंगे और विवाह केवल लाभ, लोभ, कामवासना तक सीमित हो जाएंगे, यहां तक की लोग अपने खून के रिश्तों में भी शादी करने से परहेज नहीं करेंगे. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.