Aug 13, 2024, 09:17 AM IST

श्रीकृष्ण को सबसे प्रिय थीं ये 5 चीजें

Nitin Sharma

भगवान श्रीकृष्ण विष्णु जी के अवतार थे. उन्होंने द्वापर युग में धरती पर जन्म लेकर न्याय, प्रेम और अपार लीलाओं की रचना की. 

भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से लेकर महाभारत युद्ध में पांडवों को जीत दिलाने तक कई किस्से और सार पौराणिक कथाओं में मिलते हैं. 

भगवान का चमत्कार और उनका दूसरों के प्रति अपार प्यार का वर्णन कलयुग में भी किया जाता है. करोड़ों लोग श्रीकृष्ण भगत हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि भगवान श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय चीजें क्या थी. आइए जानते हैं श्रीकृष्ण की 5 सबसे प्रिय चीजें. 

भगवान श्रीकृष्ण को बांसुरी सबसे प्रिय थी. एक छंद में श्रीकृष्ण प्राण कहीं जाने वाली राधा रानी ने बांसुरी के भाग्य को अपने से श्रेष्ठ बताया है. 

भगवान श्रीकृष्ण अपने मुकुट पर मोरपंख धारण करते हैं. मोरपंख सम्मोहन और भव्यता का प्रतीक है. यह दुखों को दूर कर जीवन में खुशहाली देता है. कान्हा ही का मुकुट बिना मोरपंख के अधूरा माना जाता है. 

भगवान श्रीकृष्ण को माखन के साथ ही मिश्री बेहद प्यारी थी. उनके द्वारा कई रचनाओं से संदेश मिलता है कि जीवन में मीठास होना जरूरी है.

श्रीकृष्ण हमेशा पीतांबर धारण किये रहते थे. माथे पर चंदन का तिलक रहता था. इनके बिना भगवान का श्रृंगार अधूरा होता है. 

भगवान श्रीकृष्ण अपने गले में हमेशा वैजयंती माला धारण करके रखते थे. इसलिए घर में लड्डू गोपाल को भी वैजयंती माला पहनानी चाहिए. इससे श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त होती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.