Jul 8, 2024, 01:54 PM IST

Mole Astrology: भाग्यशाली होने का संकेत हैं शरीर के इन 3 अंगों पर तिल

Aman Maheshwari

शरीर के कई अंगों पर तिल होते हैं वैसे तो तिल होना सामान्य बात है लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के अंगों पर तिल होना शुभ-अशुभ होता है.

आज हम आपको 3 अंगों पर तिल के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें बेहद शुभ माना जाता है. शरीर के इन 3 अंगों पर तिल होना शुभ होता है.

व्यक्ति के दाएं गाल पर तिल होना बहुत ही लकी माना जाता है. ऐसे व्यक्ति को कम समय में सफलता मिलती है. यह व्यक्ति हमेशा तरक्की करता है.

अगर किसी की हथेली पर तिल है तो यह भी शुभ होता है. हथेली के बीचों-बीच तिल धनी और किस्मत वालों के होता है.

तिल ऐसी जगह है कि, मुट्ठी बंद करने पर यह दिखता नहीं है तो इसका मतलब है वह जीवन में खूब पैसा कमाएंगा.

नाक के पास तिल भी शुभ होता है. ऐसा व्यक्ति खूब पैसा और सम्मान कमाता है. यह तीन तिल बेहद शुभ माने जाते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.