Feb 10, 2024, 08:04 AM IST

गुप्त नवरात्रि पर 9 दिन करेंगे ये उपाय तो बन जाएंगे सारे काम

Nitin Sharma

गृहस्थ जीवन यापन करने वाले लोग वैसे तो चैत्र और आश्विन माह में आने वाले शारदीय नवरात्रि को मनाते हैं, लेकिन किसी भी समस्या से व्यक्ति से जूझ रहा है तो माघ गुप्त नवरात्रि पर ये उपाय कर सकता है.

मेष राशि के जातक अगर आर्थिक तंगी और समस्याओं से जूझ रहे हैं तो गुप्त नवरात्रि के नौ दिनों तक नौ कन्याओं को लाल चुनरी भेंट करें. इससे माता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. घर में बरकत के साथ ही धन की आवक बढ़ेगी. जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.

वृषभ राशि के जातक माता की कृपा प्राप्त करने के लिए 9 दिनों तक मां को उनके 9 प्रिय भोग लगाएं. इसके बाद माता की पूजा अर्चना कर दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इससे व्यक्ति को मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है. जीवन में सुख शांति और विद्या प्राप्त होती है.

मिथुन राशि के जातक माता रानी पर हरी चुनरी, हरा चूड़ा और मूंग का दान करें. इससे नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं. व्यक्ति के जीवन में सुख शांति आने के साथ ही पदोन्नति के योग बनते हैं.

कर्क राशि के जातक माघ गुप्त नवरात्रि के शुरू होते ही नौ दिनों में से किसी भी एक ​दिन घर में हवन करें. साथ ही चावलों की खीर और शहद मिलाकर आहुति दें. इससे व्यक्ति के जीवन में धन से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाएंगी. जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति होगी.

सिंह राशि के जातक नौ दिनों के बीच हर दिन मां दुर्गा का नर्वाण मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें. इसके अलावा माता का ध्यान करें और गुड़ का दान करें. इससे जीवन की हर बाधा और संकट कट जाएंगे.

माघ गुप्त नवरात्रि में कन्या राशि के जातक हर दिन गाय की सेवा करें. गौशाली में दान करें. साथ ही मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.

तुला राशि के जातक गुप्त नवरात्रियों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही उन्हें नारियल अर्पित करें. इसके बाद इस नारियल को गरीब लोगों को दान कर दें. इससे माता की प्राप्ति होगी.

गुप्त नवरात्रि के हर 9 दिनों में बजरंग बली को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इसके बाद इसे बांट दें. इससे व्यक्ति के सभी संकट दूर हो जाएंगे. जीवन में सुख शांति और समृद्धि का वास होगा. 

धनु राशि के जातक गुप्त नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही 21 गोमती चक्र और 3 नारियल लेकर मंदिर में रख दें. इसके बाद मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें. अब एक पीले कपड़े में गोमती चक्र और नारियल को बांधकर अपने ऑफिस या दुकान के दरवाजे पर लटका दें. इसे करने से व्यक्ति के जीवन में तरक्की के योग बनते हैं. 

नवरात्रि में मकर राशि के जातक हर दिन लौंग का एक जोड़ा लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. इस एक उपाय को करने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर हो जाते हैं. शनि और महाकाली प्रसन्न होते हैं. सभी तरह की समस्याएं खत्म हो जाती हैं.

कुंभ राशि के जातक गुप्त नवरात्रि पर दीपक में दो लौंग डालकर हनुमान और मां दुर्गा चालीसा का पाठ करें. इस एक उपाय से सभी काम बनते चले जाएंगे. 

मीन राशि के जातक गुप्त नवरात्रि पर देवी दुर्गा को लाल चुनरी से पांच सूखे मेवे और सिक्के रखकर अर्पित कर दें. इससे विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं. व्यक्ति के जीवन में सभी समस्याएं खत्म हो जाती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.