Jan 31, 2024, 11:44 AM IST

24 फरवरी से पहले करेंगे ये 5 काम , कंगाली से छूट जाएगा पीछा

Nitin Sharma

अगर आप धन की किल्लत से जूझ रहे हैं तो अगले 25 दिनों में भगवान का नाम जप तप के साथ ही अपने क्षमता के अनुसार दान जरूर करें. शास्त्रों की मानें तो इस माह में दान करने का बड़ा पुण्य मिलता है.

आप जितना दान करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होने के साथ ही व्यक्ति के घर में धन की आवक और बरकत बढ़ जाती है. इसका कई गुणा फल प्राप्त होता है.

इन उपायों को करने मात्र से ही भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिसका असर सीधे रूप से जीवन और भाग्य पर पड़ेगा.

माघ महीने में नियमित रूप से स्नान के बाद शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसमें काले तिल मिलाकर जल अभिषेक करना चाहिए. साथ ही ऊं नम: शिवाय का जाप करें. हर दिन ऐसा करने से भगवान शिव और विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति के सारे रोग दूर हो जाते हैं. 

माघ महीने में हर दिन शाम को 5 से 7 बजे के बीच तुलसी के पौधे की पूजा करें. इसे बिना छेड़े ही पौधे के सामने दीपक जलाये. ऐसा करने से तुलसी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है. माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में धन संबंधित किल्लत दूर होने लगती है. 

26 जनवरी से लेकर 24 जनवरी तक माघ माह में दान करने का विशेष महत्व होता है. इस महीने में गरीब और जरूरतमंदों को गर्म कपड़े से लेकर अन्न, दूध, दवा समेत कोई भी जरूर सामान दान करने से गरीबी और तंगी दूर हो जाती है. भगवान की कृपा से दान किया गया धन कई गुणा बढ़कर वापसी लौटता है.

अगर किसी व्यक्ति पर शनि की ढैय्या या साढ़े साती चल रही है तो माघ महीने में काले तिल का यह उपाय जरूर करें. इसके लिए शनिवार के दिन काले तिल एक कपड़े में बांधकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इसके अलावा तेल दान करना भी शुभ होता है. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अगर आप आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहे हैं तो माघ माह के किसी भी दिन काले तिल लें. काले तिलों को एक कपड़े में लपेटकर घर के सभी सदस्यों के ऊपर से वार कर घर की उत्तर दिशा में फेंक दें. इस एक उपाय को करने से घर की बरकत बढ़ जाएगी. धन संबंधी समस्याएं खत्म होगी. मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा.