May 14, 2024, 10:23 AM IST

सफलता के लिए अपनाएं भीष्म पितामह की कही ये 10 बातें

Aman Maheshwari

भीष्म पितामह महाभारत के महान योद्धा और ज्ञानी पुरुष थे. उन्होंने कई नीतियां बनाई थी जिन्हें अपनाकर व्यक्ति सफलता पा सकता है.

व्यक्ति को विनम्रता से रहना चाहिए. अहंकार का त्याग कर विनम्र रहने से सच्चा सम्मान मिलता है.

मनुष्य को क्रोध और द्वेष का त्यागकर क्षमा करना सीखना चाहिए. क्षमा से मनुष्य महान होता है.

कर्म जीवन का सार है. व्यक्ति को फल की चिंता किए बिना कर्म करते रहना चाहिए.

सभी चुनौतियों का सामना धैर्य के साथ करना चाहिए. धैर्य सफलता की कुंजी होता है.

ज्ञान से ही इंसान को शक्ति मिलती है. व्यक्ति को सदैव ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करते रहना चाहिए.

जीवन में सफलता के लिए जरूरी है कि नकारात्मक विचारों का त्याग करें और हमेशा सकारात्मक रहें.

मनुष्य को काम, क्रोध, लोभ, अहंकार और मोह इन सभी इंद्रियों पर काबू रखना चाहिए.

दूसरों के प्रति सदैव दयालु रहें और जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहें.

आपको छोटे-बड़े सभी लोगों का सम्मान करना चाहिए. दूसरों का सम्मान करना अच्छी बात है.

सत्य को जीवन का आधार माना जाता है. इंसान को सदा सत्य बोलना चाहिए और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए.