Jul 10, 2024, 08:51 AM IST

अज्ञातवास में पांडवों को ऐसी दाल खिलाती थी द्रौपदी

Nitin Sharma

महाभारत में पांडवों ने एक साल का वनवास काटा था. इसे अज्ञातवास भी कहा जाता है. 

द्रौपदी समेत पांचों पांडव छिपकर वन में रहे थे. यहां उन्होंने अलग अलग काम कर अपना 1 साल काटा. 

इस दौरान पांचों पांडवों के खानपान से लेकर उनकी सेहत का पूर्ण का ध्यान द्रौपदी ने रखा था. 

बताया जाता है कि द्रौपदी पांचों पांडवों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर पंचमेल दाल बनाती थी. 

पंचमेल दाल में चना, मूंग, अरहर, उड़द और मसूर शामिल है. इन पांचों दालों को मिक्स दाल भी कहा जाता है, जो पोषक तत्वों का बड़ा सोर्स है.

पांडवों को यह दाल पसंद होने के साथ शरीर के लिए लाभकारी थी. इसमें दर्जनों पोषक तत्व पाये जाते हैं. 

आज भी पंचमेल जिसे मिक्स दाल भी कहा जाता है. खाने से शरीर स्वस्थ बना रहता है.