Jul 21, 2024, 06:29 PM IST

अपनी ही खूबसूरत भाभी से अर्जुन ने क्यों की थी शादी?

Smita Mugdha

महाभारत का युद्ध 18 दिनों तक चला था जिसमें कौरव पक्ष के सभी भाइयों की मौत हो गई थी. 

दुर्योधन, दुशासन समेत तमाम कौरवों की मौत के बाद उनकी पत्नी और बच्चों को पांडव भाइयों ने अपना लिया था. 

दुर्योधन की पत्नी भानुमति बेहद खूबसूरत और राजनीति, युद्ध नीति समेत अनेक कलाओं में निपुण थीं. 

महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद श्रीकृष्ण के सुझाव पर अर्जुन ने भानुमति से विवाह कर लिया था. 

अब आपके मन में प्रश्न उठ सकता है कि आखिर अर्जुन ने क्यों अपने ही भाई की पत्नी के साथ विवाह किया था? 

दरअसल सामाजिक मर्यादा को देखते हुए श्रीकृष्ण ने ही अर्जुन को आदेश दिया था कि भानुमति से वह विवाह कर लें. 

इससे भानुमति और उनके पुत्रों को सहारा मिलेगा और युद्ध के दुख को आगे भूलकर वह नए सिरे से जिंदगी शुरू कर सकेंगे. 

श्रीकृष्ण ने पांडव भाइयों को सीख दी थी कि युद्ध खत्म होने के बाद उन्हें पुरे परिवार को एक साथ लेकर चलना होगा. 

यही वजह है कि पांडवों ने कौरवों के पुत्रों और महिलाओं को सम्मान के साथ राजमहल में रखा था और उन्हें परिवार का हिस्सा समझा.