May 25, 2024, 01:13 PM IST

दुश्मन से अर्जुन की पत्नी बनी उलूपी, जानें नागकन्या ने क्यों किया उनसे विवाह

Nitin Sharma

महाभारत में अर्जुन महान धनुर्धर थे. वह पांच पांडवों मे से एक थे. श्रीकृष्ण ने उन्हें ही ज्ञान दिया और कौरवों से जीत दिलाई.

अर्जुन की चार पत्नियां थी. इनमें द्रौपदी, चित्रांगदा, सुभद्रा के साथ ही उलूपी भी शामिल थी. उलूपी एक नागकन्या था. 

पौराणिक कथाओं में बताया जाता है कि उलूपी अर्जुन की दुश्मन थी. इसकी वजह इंद्रप्रस्थ नगरी पर नागवंशी का कब्जा होना था. इसे मु​क्त कराने के लिए अर्जुन ने युद्ध छेड़ दिया. इसमें बहुत से नागवंशी मारे गये. 

नागवंशियों ने अर्जुन को अपना दुश्मन मान लिया. वह अर्जुन को मारने के लिए मौका ढूंढने लगे. वनवास के दौरान अर्जुन गंगा किनारे गये. 

नागराज को इसका पता लगा और उन्होंने अर्जुन को मारने के लिए अपनी बेटी उलूपी को उनका वध करने के लिए भेज दिया.  

उलूपी में युद्ध कौशल के साथ ही गजब की सम्मोहन कला थी, लेकिन वह अर्जुन को देखकर खुद ही मोहित हो गई. 

उलूपी ने अर्जुन के वध करने का विचार त्याग दिया. वह उससे प्रेम करने लगी. उसने अर्जुन के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, लेकिन अर्जुन ने इनकार कर दिया. 

उलूपी ने अपनी सम्मोहन शक्ति का इस्तेमाल किया और अर्जुन को अपने झांसे में लेकर बेहोश कर दिया. इसके बाद वह अर्जुन को लेकर नागलोक पहुंची.

यहां उलूपी ने नागराज को बताया कि नागों और पांडवों के बीच गलतफहमी की वजह से शत्रुता हुई है. अर्जुन नागवंशियों के दुश्मन नहीं हैं.

इसके बाद अर्जुन ने उलूपी से नागराज के सामने विवाह किया. दोनों का बेटा भी हुआ, जिसका नाम इरावन था.