May 30, 2024, 08:42 AM IST

शिवजी की कठोर तपस्या कर द्रौपदी को मिला था ये वरदान

Aman Maheshwari

महाभारत में द्रौपदी की शादी पांडवों से हुई थी. मान्यताओं के अनुसार, पूर्व जन्म में द्रौपदी को पति का सुख प्राप्त नहीं हुआ था.

ऐसे में द्रौपदी ने भगवान शिव की कठोर तपस्या की थी. शिव की कठोर तपस्या कर द्रौपदी ने सर्वगुण वाले पति का वरदान मांगा था.

शिवजी द्रौपदी की तपस्या से प्रसन्न हुए और उन्होंने द्रौपदी को सर्वगुणयुक्त पति का वरदान दिया था.

इसी वरदान के चलते द्रौपदी के पांच पति थे जो सभी अलग-अलग गुणों से युक्त थे.

पांडवों में वह सभी पांचों गुण थे जिसकी कामना द्रौपदी ने भगवान शिव से वरदान में की थी.

बता दें कि, द्रौपदी की शादी स्वयंवर में अर्जुन से ही हुई थी. लेकिन जब वह घर आए तो मां से कहा "देखो मैं आपके लिए क्या लाया"

तब उन्होंने कहा, जो भी लाए हो उसे पांचों भाई आपस में बांट लो. ऐसे में मां के वचन के चलते द्रौपदी की शादी पांचों भाई से हुई थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.