Dec 30, 2024, 08:36 AM IST

किस पांडव को दुर्योधन की पत्नी बेहद चाहती थी

Aditya Prakash

महाभारत में दुर्योधन की पत्नी का नाम भानुमति था.

भानुमति बेहद ही खूबसूरत थी.

कहा जाता है कि दुर्योधन के साथ वैवाहिक बंधन में बंधने से पहले ही भानुमति मन ही मन में अर्जुन को पसंद करती थी.

लोक कथाओं में कहा गया है कि जब दुर्योधन की मृत्यु हो गई तो उसकी पत्नि तो भानुमति ने अर्जुन से शादी रचा ली थी.

श्री कृष्ण भानुमति के सबसे आराध्य देव थे.

हालांकि अर्जुन से शादी का कोई ठोस साक्ष्य महाभारत या उसकी उत्तर कथा वाले ग्रंथों में नहीं मौजूद है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)