Dec 9, 2023, 08:18 AM IST

आज भी जीवित है महाभारत का ये योद्धा, सामने आ चुके हैं कई किस्से

Nitin Sharma

द्वापर युग में हुए महाभारत युद्ध के किस्से आज भी सुनाएं जाते हैं. उनसे जुड़े कुछ अवशेष आज भी धरती पर मौजूद हैं.

द्वापर में कौरवों और पांडवों के बीच हुए युद्ध में करोड़ों योद्धा और सैनिकों की जान गई थी, लेकिन इनमें एक योद्ध ऐसा है, जो आज भी जिंदा है.

दावा किया जाता है कि यह योद्धा महाभारत के युद्ध में कोरवों की तरफ से लड़ा था. यह योद्धा युद्ध में नहीं मारा गया, लेकिन श्रीकृष्ण के श्राप की वजह से आज भी धरती पर भटक रहा है. 

महाभारत के जिस योद्धा को जीवित होने का दावा किया जाता है. वह कौरव और पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा है.

अश्वथामा ने छल से पांडवों के पुत्रों का वध किया था, जिसके चलते श्रीकृष्ण ने उन्हें हजारों सालों तक पृथ्वी पर भटकने का श्राप दिया. युग खत्म होने के बाद भी अश्वत्थामा भटक रहा है. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, अश्वत्थामा ने अपने पिता गुरु द्रोण की मौत का बदला लेने के लिए बेहद गलत काम किया था. उन्होंने अश्वत्थामा ने महाभारत युद्ध खत्म होने के बाद अर्जुन पुत्र अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ में पल रहे बच्चे पर ब्रह्मास्त्र चलाकर हत्या कर दी. तभी भगवान श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को हजारों सालों तक भटकने का श्राप दिया. 

बताया जाता है कि श्रीकृष्ण के श्राप की वजह से ही अश्वत्थामा आज भी जीवित है. कई लोगों ने उन्हें मध्यप्रदेश के एक किले में देखें जाने का दावा किया था. 

दावा किया जाता है कि अश्वत्थामा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित असीरगढ़ किला में रहता है. जहां उन्हें शिव की पूजा करने के निकलते देखा गया है. अश्वत्थामा से जुड़ी कई कथाएं भी सुनी जाती है. 

बताया जाता है कि जो भी अश्वथामा को देखता है या तो उसकी मौत हो जाती है या फिर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है. अश्वत्थामा किले में स्थित तालबा में स्नान भी करते हैं.