Oct 4, 2024, 03:33 PM IST

महाभारत में कौरवों से जीत के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था यज्ञ

Nitin Sharma

द्वापर युग में पांडवों और कौरवों के बीच हुए युद्ध के साक्ष्य आज भी मिलते हैं. 

कौरवों से चौसर के खेल में हारने के बाद पांडवों को 12 साल तक अज्ञातवास काटना पड़ा था.

अज्ञातवास के दौरान पांडव जंगलों के बीच बसे एक गांव में रहने लगे. 

यही गांव आज राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित छपी गांव है. 

छपी गांव में ही पांडवों ने कौरवों से जीत की कामना को लेकर महायज्ञ किया था. 

इसके लिए पांडवों ने धुनी से लेकर हवन कुंड, शिवलिंग और नंदी की मूर्तियां खुद बनाई थी. 

छपी गांव में द्वापर युग के साक्ष्य आज भी मौजदू है. इसे पांडवों की धुनी के नाम से जाना जाता है. 

बताया जाता है पांडवों ने यहां यज्ञ पूर्ण करने के बाद ही कौरवों को हराकर जीत हासिल की थी.