Dec 15, 2023, 10:03 PM IST

क्या सचमुच आज भी पृथ्वी पर धड़कता है श्री कृष्ण का दिल!

Anurag Anveshi

माना जाता है कि युद्ध के 36 साल बाद जब श्री कृष्ण एक पेड़ के नीचे तपस्या कर रहे थे...

...तभी एक शिकारी वहां आया और श्री कृष्ण के हिलते पैर को हिरण समझ तीर चला दिया.

जब शिकारी को अपनी चूक का पता चला तो वह श्री कृष्ण से माफी मांगने लगा.

तब भगवान श्री कृष्ण ने उस शिकारी को समझाया कि पांव में तीर लगना उनके प्रारब्ध में तय था.

भगवान श्री कृष्ण ने यह भी कहा कि इसी तीर से उनकी मृत्यु तय है, यह भी वह जानते हैं.

इतना कहने के पश्चात भगवान श्री कृष्ण ने उसी समय शिकारी के सामने अपना शरीर त्याग दिया.

मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण की मृत्यु के साथ ही द्वापर युग का अंत और कलयुग की शुरुआत हुई.

अर्जुन जब द्वारका पहुंचे तो उन्हें पता चला कि श्री कृष्ण और बलराम की मृत्यु हो चुकी है.

तब सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर अर्जुन ने ही भगवान श्री कृष्ण और बलराम का अंतिम संस्कार किया.

लोक मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण का सारा शरीर राख हो गया पर दिल नहीं जला.

लोक में ऐसी भी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण का दिल जगन्नाथ मंदिर में आज भी सुरक्षित रखा है.