May 12, 2025, 06:04 AM IST
कर्ण को रोज कौन सा एक ही सपना आता था?
Ritu Singh
यह स्वप्न देखकर उसे बेचैनी महसूस होती थी. उसके सपनों में हमेशा एक उदास औरत दिखाई देती थी. जिसके आंसू उसके शरीर पर गिरते थे.
हुत बाद में उसे इस सपने का मतलब समझ आया. वह औरत कौन थी जो उसके सपनों में दुखी रहती थी? उस महिला का उसके साथ क्या रिश्ता था?
कर्ण को अक्सर स्वप्न आता था कि एक राजसी स्त्री सिर पर घूंघट डाले उसके पास आती है.
कर्ण हमेशा इस सपने को देखकर बेचैन हो जाता था और उसकी नींद खुल जाती थी.
असल में ये महिला कोई और नहीं, बल्कि वह उनकी मां कुंती थीं.
क्योंकि कर्ण अपने पूरे जीवन काल में अपने माता-पिता की खोज में लगाया था और यही कारण था कि सपने में हमेशा उसे एक संकेत एक शक्ति से मिलता था, लेकिन...
जब कुंती सच में सामने आई तो कर्ण सपने वाली महिला जैसा ही पाया लेकिन पहचान नहीं पाया था.
बता दें कि महाभारत युद्ध के कुछ दिन पहले ही भगवान कृष्ण ने कर्ण को बताया था कि उनकी मां पांडवों की ही मां थीं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..