Dec 27, 2023, 09:04 AM IST

पानी के अंदर भी रह सकते थे अर्जुन, मिला था ये अनोखा वरदान

Ritu Singh

महाभारत के अर्जुन को भगवान शिव से लेकर पिता इंद्र से वरदान में अस्त्र-शस्त्र मिले थे लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें एक वरदान पानी में जिंदा रहने का भी मिला था.

पानी में जिंदा रहने का ये वरदान एक कन्या ने दिया था और इस वरदान को देने का भी एक मकसद था. तो चलिए जाने अर्जुन को ये वरदान किसने और क्यों दिया था.

अर्जुन को ये वरदान नागकन्या उलूपी ने दिया था और उलूपी अर्जुन से प्रेम करती थीं और बाद में अर्जुन की पत्नी भी बनी थीं.

उलूपी अर्जुन पर मोहित हो गई थी और उन्हें अपने साथ नागलोक ले गई थी. उस रात अर्जुन वहीं रहे और फिर सूर्योदय होने पर गंगाद्वार यानी हरिद्वार गंगा के तट पर आ गए.

उलूपी अर्जुन को हरिद्वार छोड़कर वापस नागलोक चले गई और जाते वक्त उन्हें वरदान दे गई कि वे जल में भी जीवित रहेंगे और जलचल उनके सहयोगी होंगे.

बता दें कि अर्जुन की चार पत्नियां थीं. द्रौपदी, सुभद्रा, चित्रांगदा और उलूपी.

अर्जुन के 4 पुत्र भी थे- इनमें अभिमन्यु,ईरावान वभ्रुवाहन और श्रुतकीर्ति शामिल थे.