Mar 8, 2024, 07:48 AM IST

शिवरात्रि पर न पहने इस रंग के कपड़े, नाराज हो जाएंगे भोलेनाथ

Nitin Sharma

फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च शुक्रवार को होगी. 

इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. ऐसे में शिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है.

इस शिवरात्रि पर शिव पूजा के कुछ विशेष योग भी बन रहे हैं. इन योग में महादेव की आराधना और व्रत करने मात्र से ही व्यक्ति का भाग्य खुल जाएगा.

महाशिवरात्रि पर पूजा की थाली के साथ ही धारण किये जाने वाले कपड़ों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

ज्योतिष के अनुसार, महाशिवरात्रि पर काले रंग के कपड़े धारण कर भगवान की पूजा न करें. इससे भोलेनाथ नाराज हो जाएंगे.

शिवरात्रि पर काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ होता है. इसे पहनने से व्यक्ति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर हरा, सफेद या लाल कपड़ा पहनना शुभ होता है. इन्हीं रंग के कपड़े पहनकर भगवान की पूजा अर्चना करनी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)