Oct 15, 2024, 06:04 PM IST

लक्ष्मी मां को करना है प्रसन्न तो जरूर करें उनके प्रिय फल की पूजा

Smita Mugdha

धन की देवी मां लक्ष्मी अगर प्रसन्न हों, तो जीवन में खुशहाली रहती है और कभी कंगाली नहीं आती है.

धन की देवी लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा खास तौर पर दिवाली में होती है. 

क्या आप जानते हैं कि लक्ष्मी जी की पूजा करने में दूसरे मिष्ठान और चीजों के साथ एक फल का खास महत्व होता है. 

माता लक्ष्मी की पूजा में गन्ने का विशेष स्थान है और उनकी गन्ने को चढ़ाए बिना धन की देवी की पूजा संपन्न नहीं होती है. 

दक्षिण भारत ही नहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में भी माता लक्ष्मी की पूजा में गन्ने को प्रसाद के तौर पर चढ़ाने की परंपरा है.

हिंदू धर्म में फलों को लेकर अलग-अलग मान्यता है और बहुत से फलों को पूजा के प्रसाद में इस्तेमाल किया जाता है.

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफाई का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी माना जाता है. 

हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन-समृद्धि के साथ संपन्नता और सौभाग्य का भी प्रतीक माना जाता है.