Jul 26, 2023, 07:39 AM IST

अधिकमास में करें ये उपाय, कर्ज मुक्ति से लेकर बेरोजगारी दूर करने में मिलेगा लाभ

Aman Maheshwari

मलमास यानी अधिकमास का विशेष महत्व होता है. भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए यह महीना खास होता है.

अधिकमास 18 जुलाई से शुरू हो गया है जो 16 अगस्त को समाप्त होगा. मलमास में कई उपायों को करने से समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

आज आपको मलमास में किए जाने वाले इन उपायों के बारे में बताते हैं. इन उपायों को करने से शुभ फल मिलते हैं.

नौकरी और प्रमोशन में किसी तरह की बाधा आ रही है तो अधिकमास की नवमी तिथि को 5 कन्याओं को भोजन कराएं.

कर्ज से मुक्ति के लिए अधिकमास में शनिवार को पीपल के वृक्ष में पर जल अर्पित करें और शाम के समय पीपल के नीचे दीपक जलाएं.

आप किसी भी प्रकार के भय और बाधा से मुक्ति चाहते हैं तो आपको "नमः समस्त भूतानां आदि भूताय भूभृते, अनेक रुप रुपाय विष्णवे प्रभविष्णवे" इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

धन दौलत में वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की उपासना करें साथ ही 'श्रीं ह्रीं श्रीं' इस मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.