Jul 23, 2024, 06:52 AM IST

आज मंगला गौरी व्रत के दिन करें ये उपाय, दूर होगी विवाह में आ रही है बाधाएं

Aman Maheshwari

सावन का महीना भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा के लिए खास होता है. इस महीने में सोमवार को व्रत किया जाता है.

सावन का मंगल भी बहुत ही खास होता है. मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत किया जाता है. मंगला गौरी व्रत पर खास उपाय कर आप मंगल दोष को दूर कर सकते हैं.

विवाह बाधाओं को दूर करने के लिए भी इस दिन आपको खास उपाय करने चाहिए. विवाह बाधा को दूर करने के लिए इस दिन मिट्टी का खाली पात्र बहते जल में प्रवाहित करें.

इस खास उपाय को करने से आपके विवाह में आ रही समस्याएं दूर होगी और जल्द ही आपकी शादी के योग बनेंगे.

मंगला गौरी व्रत के दिन जरूरतमंद को शहद का दान करें. ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा. इस दिन विधि-विधान से मां गौरा की पूजा करें.

मंगला गौरी व्रत करने और मंगलागौरी की पूजा से आप मंगल दोष से मुक्ति पा सकते हैं. मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी मंगल दोष दूर कर सकते हैं.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.