Feb 14, 2024, 12:20 AM IST

मंगल ग्रह पर ऐसा दिखता है Sunset, धरती से एक दम अलग होता है नजारा

Nitin Sharma

यह हर दिन की प्रक्रिया है, लेकिन नजारे की बात करें तो यह बेहद मनमोहक होता है. 

धरती पर सबसे पहले सूर्योदय किरिबाती नामक जगह पर होता है. 

धरती पर सूर्योदय या सूर्यास्त तो आप ने देखा है. इसबीच सोशल मीडिया पर मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का नजारा धरती से एक दम अलग होता है. 

अंतरिक्ष में बनें इस वीडियों में मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का समय एक दम नीला रंग हो जाता है. 

सूर्यास्त का यह वीडियो नासा के इनसाइड लैंडर स्पेसक्राफ्ट ने 10 अप्रैल 2022 को बनाया था.

बताया जाता है कि मंगल ग्रह पर सूर्यास्त के समय एक दम नीला हो जाता है. यहां घुप अंधेरा रहता है.

मंगल ग्रह पर वातावरण में बहुत अधिक धूल के कण होते हैं.