Feb 9, 2024, 08:01 AM IST

मौनी अमावस्या पर बना विशेष योग, ये 6 काम करते ही पितृदोष के साथ नष्ट होगी तंगी

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में मौनी अमावस्या का बड़ा महत्व है. इस मौनी अमावस्या 9 फरवरी को मनाई जाएगी. इस दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इसमें मौनी अमावस्या का महत्व कई गुणा बढ़ जाता है.

दुर्लभ योग में कुछ उपाय करने मात्र से ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है.

मौनी अमावस्या के दिन सूर्योदय के साथ दीपक जलाएं. इसे ईशानकाण में रखें. ध्यान रखें कि यह दीपक सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक जलता रहे.

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो इस दिन तुलसी की माला लेकर उस पर कम से कम 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. साथ ही भगवान के सामने अपनी मनोकामना रखें. इससे आपकी समस्याएं खत्म हो जाएगी. घर में धन की आवक बढ़ेगी.

अमावस्या पर तिल के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के नीचे जलाये. इसके बाद पीपल के पेड़ की परिक्रमा दें. ऐसा करने शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि से संबंधित साढ़े साती और ढैय्या का प्रकोप कम हो जाता है.

घर की नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए अमावस्या पर पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं और साफ सफाई करें.

मौनी अमावस्या पर घी का दीपक जलाएं. इसमें दो 2 केसर और 2 लौंग के डालकर जला दें. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. व्यक्ति के जीवन में चल रही आर्थिक तंगी और समस्याएं खत्म हो जाती है. 

अमावस्या पर पशुओं को रोटी और चारा जरूर खिलाएं. इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं. इस दिन पशुओं को भूलकर भी परेशान नहीं करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख शांति का अभाव उत्पन्न होता है. व्यक्ति तमाम समस्याओं की वजह से तनाव में रहता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.