Mar 22, 2025, 08:20 AM IST
हताशा-निराशा से भरे मन में खुशियों से भर देंगे ये उपाय
Ritu Singh
कई बार जीवन में निराशा इस कदर छा जाती है कि जीने की चाह कम होने लगती है.
ऐसा अक्सर बृहस्पति के अस्त होने से होता है. अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर या नीच ग्रह के साथ है तो खुशियां गुम हो जाती हैं.
तनाव से जीना मुश्किल हो रहा तो कुछ गुरुवार ऐसे उपाय करें जिससे आपके दिन बदल जाएंगे और खुशियों से घर भर जाएगा.
गुरुवार के दिन प्रातः स्नान-ध्यान से निवृत्त होकर भगवान विष्णु और बृहस्पति की पूजा करें तथा बृहस्पति की कथा पढ़ें और केले के पेड़ में जल चढ़ाएं.
प्रार्थना के बाद भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें, धूपबत्ती और दीप जलाएं. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें,
यदि विवाह में समस्याएं आ रही हों तो गुरुवार को व्रत रखना चाहिए और केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.
इस दिन पीले वस्त्र पहनें और पीले फल, पीले फूल, पीले वस्त्र आदि का दान करें
अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी आ रही है या व्यापार घाटा दे रहा तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाएं और चने की दाल और केसर चढ़ाएं.
यदि आपको धन संबंधी परेशानी है तो गुरुवार को किसी भी तरह का लेन-देन करने से बचें. इस दिन किसी को पैसा उधार न दें और न ही किसी से कर्ज लें.
इस दिन शिक्षा से संबंधित वस्तुएं जैसे कलम, किताबें, धार्मिक पुस्तकें आदि दान करें. ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और धन की बचत होती है.
Next:
सास की फेवरेट बहू होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
Click To More..