Dec 14, 2023, 03:09 PM IST

Mokshada Ekadashi 2023: कब रखा जाएगा साल का आखिरी एकादशी व्रत, जानें सही तिथि और मुहूर्त

DNA WEB DESK

सालभर में कुल 24 एकादशी व्रत पड़ते हैं जो भगवान विष्णु को समर्पित होते है. 

हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी कहते हैं. 

माना जाता है कि इस दिन श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इसी वजह से इसे गीता एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

ऐसे में इस दिन जो भी व्यक्ति गीता का पाठ करता है और भगवान विष्णु की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

22 सितंबर 2023 शुक्रवार को इस साल का आखिरी एकादशी व्रत पड़ रहा है. 

जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत और पूजा पाठ करता है उसके सभी पाप धुल जाते हैं. ऐसा करने से पूर्वजों को मोक्ष भी प्राप्त होता है. 

इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं और सभी दैनिक कार्यों को करने के बाद मन में श्री विष्णु जी का स्मरण करते हुए व्रत का संकल्प ले. 

इसके बाद विधि विधान से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. 

इस दौरान भगवान विष्णु को तुलसी, दाल और पंचामृत अर्पित करें और इसके बाद आरती कर पूजा संपन्न करें.