Jan 5, 2024, 01:23 PM IST

खाली रहता है पर्स तो आजमा लें ये 4 टोटके, पैसों की होगी बारिश

Nitin Sharma

पैसों की जरूरत हर किसी को रहती है. पैस कमाने के लिए व्यक्ति दिन भर मेहनत करता है. इसके बाद भी बहुत से लोग पैसों की किल्लत से जूझते रहते हैं.

कुछ लोग अच्छा खासा पैसा कमाते हैं, लेकिन उनके पास पैसा रुकता नहीं है. जरूरत के समय पर उन्हें दूसरों की तरफ देखना पड़ता है. वह पैसे को जोड़ नहीं पाते हैं.

अगर आप भी ऐसी ही समस्याओं से गुजर रहे हैं तो ये 4 उपाय अपना सकते हैं. इन्हें आजमाने से ही जीवन में चल रही आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी. मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. घर में सुख संपत्ति के साथ धन की वृद्धि होगी.

हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. जिससे भी माता प्रसन्न होती है. उनके घर में धन धान्य की कमी नहीं होती. माता को प्रसन्न करने के लिए घर में साफ सफाई रखें. माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही मां लक्ष्मी को शुक्रवार के दिन लाल फूल अर्पित करें.

अगर आपका धन कहीं पर फंसा हुआ है. या फिर खूब काम करने पर भी धन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो पीपल के पत्ते पर श्री राम लिखकर उसे हनुमान जी के पास रख दें. मन ही मन हनुमान जी के सामने अपनी समस्या रखें. साथ ही एक पीपल के पत्ते पर मिठाई रखकर भगवान को भोग लगाएं. ऐसा करने से व्यक्ति को धन लाभ होना निश्चित है. आपका फंसा हुआ पैसा भी वापस मिल जाएगा.

धन से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो काली मिर्च के 5 दाने लेकर उन्हें सिर पर वार लें. इसके बाद इन दानों में से 4 दानों को चारों दिशाओं में फेंक दें. पांचवें दाने को आसमान की तरफ उछाल दें. इस उपाय को करने मात्र से ही धन से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी.

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वो खूब धनवान बने और उसके सभी ख्वाह पूरे हों. अगर आपका सपना भी कुछ ऐसा ही है तो कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. नियमित रूप से कनकधारा का पाठ करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.धन से जुड़ी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.