Jan 13, 2024, 01:23 PM IST

भगवत गीता की इन 10 बातों को गांठ बांध लें, सफल हो जाएगा जीवन

Anamika Mishra

भगवत गीता के कुछ उपदेशों को यदि आप अपने जीवन में उतार लेंगे तो आप अर्जुन की तरह हमेशा सफल होंगे.

असमान परिस्थितियों का सामना करने के लिए रणनीति बनाना बेहद जरूरी होता है. रणनीति के बिना जीत हासिल नहीं होती है.

जब भी आप हिम्मत हारने लगें ये हमेशा याद रखें की कोई आपके साथ हो या न हो पर ईश्वर सदैव आपके साथ हैं.

एक व्यक्ति को सफल होने के लिए दूरदर्शी होना बहुत जरूरी होता है.

कर्म करो फल की चिंता मत करो.

भाग्य से अधिक और समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता है. 

मौसम में बदलाव की तरह ही जीवन में भी सुख-दुख, उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं.

व्यक्ति अपने जन्म से नहीं कर्मों से बड़ा बनता है. 

मनुष्य जब अपने काम में आनंद खोज लेता है तब उसे सफलता प्राप्त होती है. 

कर्म किए बिना फल की अभिलाषा न करें.

वासना, क्रोध और लालच ये तीनों नर्क के द्वार होते हैं.