Oct 2, 2024, 01:56 PM IST

घट स्थापना करते समय कलश में ये 7 चीजें डालना न भूले

Sumit Tiwari

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है. इस दौरान लोग अपने घरों में कलश की स्थापना करते हैं. 

आज हम आपको बताएंगे कि घट स्थापना करते समय कलश में क्या-क्या डालना चाहिए. 

घट स्थापना करते समय सबसे पहले आम के पत्ते कलश में लगाए. 

फिर कलश में एक सिक्का डालें जो धन-धान्य का प्रतीक होता है. 

कलश में सुपारी इसलिए डालना चाहिए क्योंकि इसे जीवंत देव माना जाता है. 

हल्दी की गांठ जरूर डालना चाहिए ये आरोग्य का प्रतीक होती है. 

लौंग को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घटस्थापना करते समय लौंग जरूर डाले. 

फिर कलश में पुष्प यानी फूल अर्पण करें. ये भक्ति का प्रतीक होता है.

इसके बाद कलश में अक्षत यानी चावल जरूर डालें.