Mar 29, 2025, 11:54 PM IST
Navratri 2025: ये रही व्रत के लिए लाजवाब रायता रैसिपी
Sumit Tiwari
आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रही है. अब भक्त नौ दिन देवी मां की खूब सेवा करेंगे.
कई लोग नवरात्रि के दौरान व्रत रहते है उनके लिए आज हम रायता रैसिपी लेकर आए हैं.
इस तरह से बने हुए रायता को आप नवरात्रि के व्रत में भी खा सकते हैं.
सबसे पहले मखाना को भून लें, अब इसे दही में मिलाएं और सेंधा नमक डाले
इसके बाद आप दही में जीरा पाउडर डाले फिर केले को मैस कर दही में डाल लें, साथ ही हरि मिर्च भी डाल दें.
फिर इसमें आप सेब, अंगूर, अनार के साथ कई सारे फल डाल सकते है.
फिर इसे बढ़िया से मिला लें और कुछ देर ठंडा होने के फ्रिज में रख दें.
इसी तरह से आपका रायता बनकर तैयार हो जाएगा जिसे आप व्रत के दौरान खा सकते है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..