Oct 19, 2023, 03:32 PM IST

अष्‍टमी-नवमी से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें

Abhay Sharma

नवरात्रि के दौरान इन 5 चीजों को घर लाने से मां दुर्गा का घर में आगमन होता है और जीवन से सभी परेशानियों का अंत हो जाता है. 

यहां जानिए उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें नवरात्रि के दौरान हर किसी को अपने घर जरूर लाना चाहिए. इससे माता रानी की कृपा हमेशा घर और परिवार के सदस्यों पर बनी रहती है. आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में.. 

शारदीय नवरात्रि पर अपने घर मां दुर्गा की प्रतिमा जरूर लाएं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. इससे मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है.  

  नवमी से पहले मां दुर्गा के पद चिह्न खरीद कर अपने घर लाएं और पूजन करें. इससे घर में शुभता बनी रहती है. लेकिन देवी के पद चिह्न को कभी फर्श पर न लगाएं, मंदिर में रखें और पूजा करें.  

नवमी से पहले लाल, पीला और गुलाबी रंग की साड़ी या चुनरी जरूर खरीदकर लाएं.  माता रानी को लाल, पीला या फिर गुलाबी चुनरी या साड़ी चढ़ाने से मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती हैं. 

वरात्रि में अपने घर मां दुर्गा की बीसा यंत्र जरूर खरीदकर लाएं. मान्यता है कि इस यंत्र में मां काली, मां सरस्वती और मां महालक्ष्मी का वास होता है. 

लाल चंदन की माला से मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करने से माता रानी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और साधक के जीवन में खुशियां आती हैं. इसलिए नवरात्रि के दौरान लाल चंदन की माला खरीदकर घर लाएं.