Apr 12, 2025, 09:28 AM IST

घर में पैसा कहां नहीं रखना चाहिए? 

Ritu Singh

स्तु शास्त्र कहता है कि घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पैसे रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और धन हानि होने लगती है. 

 साथ ही पैसों से जुड़ी परेशानियां जैसे कमी, कर्ज, अतिरिक्त खर्च आदि भी आपको घेरने लगते हैं

यदि आपकी तिजोरी ऐसी जगह पर है, जहां अंधेरा है और तिजोरी खोलने पर प्राकृतिक रोशनी नहीं पहुंचती है तो पैसे का लॉस होगा.

 

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी पैसा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि यह दिशा यम के प्रभाव में मानी जाती है, जो अशुभता का सूचक है 

 इस दिशा में धन रखने से घर में दरिद्रता और धन की कमी आती है

 इस समस्या से बचने के लिए तिजोरी को सही दिशा में रखना बहुत जरूरी है. तिजोरी को दक्षिण दिशा की दीवार के पास रखना चाहिए

तिजोरी का मुख उत्तर या पश्चिम दिशा की ओर खुला रखें ताकि तिजोरी का दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले. ऐसा करना आपके लिए शुभ रहेगा. 

उत्तर दिशा पर भगवान कुबेर का आधिपत्य माना जाता है और पूर्व दिशा पर भगवान इंद्र का आधिपत्य माना जाता है. इन दोनों दिशाओं में खजाने का मुंह खोलने से धन में वृद्धि होगी

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)