Aug 16, 2024, 02:33 PM IST

इन 7 चीजों पर कभी न लगाए पैर, जीवन भर रहेंगे परेशान

Nitin Sharma

कुछ चीजों पर पैर लगाना अशुभ और उक्त व्यक्ति या जीव का निरादर माना जाता है. यही वजह है कि बचपन से ही सिखाया जाता है कि इन चीजों को पैर न लगाये.

आइए जानते है किन 7 चीजों को पैर लगाना हिंदू धर्म में पाप के बराबर है. 

बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, बच्चों के पैर छुने चाहिए उन्हें कभी पैर न लगाएं.

गौ माता को कभी पैर न लगाएं और गलती से लगने पर भी तुरंत क्षमा मांग लें. 

हिंदू धर्म में ब्राह्मणों का बहुत आदर किया जाता है, इन्हें पैर लगाना भगवान को पैर लगाने के समान है. इसलिए यदि गलती से पैर सट जाए तो तुरंत पैर छूकर माफी मांग लें.

अपने गुरु का हमेशा सम्मान करें, जो व्यक्ति गुरु का अपमान करता है. उसका सर्वनाश निश्चित है. इसलिए गलती से भी गुरु को पैर न लगाएं.

हिंदू धर्म में लड़कियों को देवी के समान माना जाता है. इन्हें पैर लगाना मतलब देवी का अपमान करना होता है. इसलिए लड़कियों को न कभी अपने पैर छूने दें न इन्हें कभी पैर लगाएं.

अग्नि, देवता के समान होती है. किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत अग्नि को साक्षी मानकर की जाती है. इसलिए अग्नि को कभी पैर न लगाएं और गलती से लगे भी तो तुरंत माफी मांग लें.