Dec 15, 2023, 08:31 AM IST

नए साल शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें ये 5 चीजें, नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

कुंडली शास्त्र की तरह ही घर के अंदर वास्तु शास्त्र का बेहद ध्यान रखना चाहिए. वास्तु दोष लगने पर व्यक्ति को धन की परेशानियों जूझना पड़ता है.

वास्तु दोष लगने पर घर में धन की कमी के साथ ही नकारात्मकता का वास हो जाता है. 

ऐसे में नव वर्ष की शुरुआत होने से पहले अपने घर से इन चीजों को निकालकर बाहर कर दें. अन्यथा आपको वास्तु दोष का सामना करना पड़ सकता है. वास्तु दोष लगने पर मां लक्ष्मी नाराज होकर घर छोड़ देती हैं.

अगर आपके पूजा के स्थान या फिर घर के किसी अन्य जगह पर खंडित मूर्ति या पुरानी तस्वीरें रखी हैं तो नये साल की शुरुआत से पहले उन्हें बाहर कर दें. इन्हें बहते पानी में प्रवाह कर दें. ऐसी मूर्तियां घर में रखने से वास्तु दोष लगता है, जो धन की क्षति पहुंचाता है. 

वास्तु शास्त्र में घर में पड़ी बंद और बेकार घड़ी को हर काम में बाधा के रूप में देखा जाता है. यह वास्तु दोष प्रकट करती है. अगर आपके घर में कोई बिगड़ी हुई घड़ी है तो तुरंत उसे निकालकर बाहर कर दें. यह परिवार के भाग्य को प्रभावित करती है. 

घर में कूड़ा कचरा जमाकर न रखें. यह वास्तु के साथ ही मां लक्ष्मी को नाराज करने का कारक बनता है. ऐसे में घर से बेकार की चीजों कोक बाहर कर दें. अन्यथा घर में पैसों कि किल्लत शुरू हो सकती है.

भूलकर भी घर में टूटा या फिर चटका हुआ शीशा न रखें. घर के अंदर ऐसा शीशा अशुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी नाराज होती है. व्यक्ति के जीवन और घर में सुख समृद्धि की कमी आती है. व्यक्ति का भाग्य खराब होने लगता है.

घर के अंदर पुराने जूते चप्पलों को जगह न बनाने दें. इन्हें नव वर्ष की शुरुआत से पहले ही बाहर कर दें. यह अशुभ माने जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह घर की सुख समृद्धि और कुशलता में बाधा उत्पन्न करते हैं. यह सफलता को पाने से रोकते हैं. साथ ही दरिद्रता लाते हैं.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.