Aug 27, 2024, 11:55 AM IST

श्रापित है ये ग्रंथ, पढ़ने से हो जाती है मौत

Nitin Sharma

धार्मिंक ग्रंथो को पढ़ने से हमें मार्गदर्शन मिलता है, सही और गलत का बोध होता है.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा ग्रंथ भी है, जिसको पढ़ने से व्यक्ति पागल होने के साथ ही उसकी मौत भी हो जाती है.

इस ग्रंथ का नाम नीलावंती ग्रंथ है. इसे पूरा पढ़ने पर व्यक्ति की मौत हो जाती है. वहीं आधा पढ़ने पर व्यक्ति पागल हो जाता है. 

नीलावंती ग्रंथ को एक नीलावंती नाम की एक यक्षिणी ने लिखा था.

पौराणिक कथा के अनुसार एक तांत्रिक को नीलांवती से प्रेम हो जाता है, वह उससे विवाह की इच्छा रखता था.

लेकिन नीलावंती ने तांत्रिक के प्रेम को ठुकरा दिया. तांत्रिक को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने नीलावंती के इस ग्रंथ को श्रापित कर दिया.

जो भी इस ग्रंथ को बुरी नियत से पढ़ेगा. उसकी मौत हो जाएगी या ग्रंथ को आधा पढ़ने पर व्यक्ति पागल हो जाएगा.

इस किताब में पशु पक्षियों से लेकर जानवरों से बात करने की कला और किसी खजाने का राज छिपा है, लेकिन श्रापित होने की वजह से इसे कोई जान नहीं पाया.

हिंदी साहित्य में भी नीलावंती ग्रंथ का उल्लेख मिलता है, लेकिन अब आपको ये ग्रंथ कहीं नहीं मिलेगा, इस पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया गया है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)