Apr 10, 2025, 11:45 PM IST

हफ्ते के किन दिनों में नजर उतारनी चाहिए और कैसे?

Aditya Katariya

भारतीय संस्कृति में बुरी नजर से बचने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हफ्ते के कुछ दिन विशेष रूप से बुरी नजर से बचने के लिए माने गए हैं.

आइए यहां जानें किस दिन और कैसे उतारें बुरी नजर 

रविवार का दिन बुरी नजर उतारने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. इस दिन एक मुट्ठी नमक लेकर उसे व्यक्ति के ऊपर से सात बार उलटी दिशा में घुमाएं और घर के बाहर फेंक दें.

गुरुवार के दिन इलायची और अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है. पांच इलायची और एक अगरबत्ती लेकर किसी पेड़ के नीचे पश्चिम दिशा में पांच बार घुमाएं. इस उपाय से बुरी नजर का असर कम होता है.

शनिवार के दिन सरसों के दाने और लाल मिर्च का प्रयोग बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है. सरसों के कुछ दाने और एक लाल मिर्च को व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला दें. ऐसा करने से बुरी नजर दूर हो जाती है.

मंगलवार का दिन शक्ति और सुरक्षा के प्रतीक हनुमानजी को समर्पित है, इसलिए इसे बुरी नजर से बचाने के लिए शुभ माना जाता है.

एक मुट्ठी नमक लें और उसे प्रभावित व्यक्ति के सिर के चारों ओर सात बार घुमाएं और फिर उसे बहते पानी में डाल दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.