May 21, 2024, 07:35 AM IST

14 साल के वनवास में करीब 12 महीने इस पर्वत पर रहे थे सीता-राम

Ritu Singh

भगवान राम-सीता और लक्ष्मण 14 साल के वनवास के दौरान सबसे लंबा वक्त किस पर्वत पर रहे थे, क्या आपको पता है?

भगवान राम यूपी के ही एक जिले में थे और ये अयोध्या से मात्र 277 किलोमीटर की दूरी पर था.

उसके बाद वह नासिक और कर्नाटक के जंगलों में रहे थे. 

भगवान राम वनवास के लिए जब आयोध्या से निकले थे तो मात्र 277 किलोमीटर की दूरी पर ही चित्रकूट के पहाड़ पर रुके थे. 

पूरे 11 साल 11 महीने वह मन्दाकिनी नदी के किनारे कुटिया बनाए थे.

चित्रकूट में ही राम, माता अनुसूइया के आश्रम में भी कई महीनों तक रहे थे.यहां आज भी रामघाट..जानकी कुंड..हनुमानधारा,,गुप्त गोदावरी मौजूद है.

चित्रकुट के बाद रामजी नासिक गए और वहां पंचवटी में कई महीने रहे थे.

बता दें कि चित्रकूट वही जगह है जहां राजा दशरथ के देहांत के बाद भरत, राम को मनाने के लिए पहुंचे थे.