Apr 22, 2024, 10:27 AM IST

आज भी इस पर्वत पर हनुमानजी आ सकते हैं नजर

Ritu Singh

कलयुग की रक्षा के लिए भगवान श्रीराम ने स्वर्ग जाते समय हनुमान जी को अमरत्व का आशीर्वाद दिया था. 

कलयुग के जागृत देवता बजरंगबली कहां रहते हैं?क्या इसके बारे में आपको पता है कि उनका निवास किस पर्वत पर है.

श्रीमद् भागवत गीता में इस पर्वद का जिक्र है जिस पर्वत पर हनुमान जी के दर्शन हो सकते हैं.

मान्यता है कि जब प्रभु श्रीराम अपने बैकुंड धाम लौटने लगे.. जो जाते- जाते उन्होंने हनुमान जी को  अमरता का वरदान दिया थे, जिसके बाद से बजरंगबली पृथ्वी पर गंधमादन पर्वत पर वास करने लगे.

कैलाश पर्वत के उत्तर दिशा में गंधमादन पर्वत स्थित है… हालांकि आज के समय में ये इलाका तिब्बत के अंदर आता है.और यहां पहुंचने के तीन रास्ते हैं. पहला रास्ता नेपाल से होते हुए मानसरोवर के आगे से जाता है. दूसरा भूटान के पहाड़ी क्षेत्र से और तीसरा अरुणाचल प्रदेश से चीन होते जाता है.

महाभारत काल में भीम को इसी पर्वत पर बजरंगबली मिले थे.

आखिर क्यों बजरंगबली ने पूरी धरती पर सिर्फ गंधमादन को ही अपना निवास स्थान चुना था?

श्रीमद् भगावत् पुराण के अनुसार जब प्रभु श्रीराम ने हनुमान जी को कलयुग के अंत तक धरती पर वास करने को कहा तो अपने प्रभु को आज्ञा का पालन करने के लिए हनुमान जी ने दिव्य दैवीय शक्तियों से युक्त महाशक्तिशाली गंधमादन पर्वत को  अपने निवास स्थान के रूप में चुना.