Jun 18, 2024, 12:52 PM IST

इस श्राप के कारण हुई थी पांडवों के पिता की मृत्यु

Aman Maheshwari

महाभारत का युद्ध पांडवों और कौरवों के बीच हुआ था. आज भी लोग महाभारत के बारे में जानना पसंद करते हैं.

पांडवों के बारे में कई सारी बातें हैं जिन्हें लोग जानना पसंद करते हैं. आज हम आपको उनके पिता की मृत्पु के बारे में बताएंगे.

पांडवों के पिता का नाम पाण्डु था उनकी मृत्यु एक श्राप के कारण हुई थी. उनकी दो पत्नियां थी कुंती और माद्री उन्हें एक श्राप मिला था. 

श्राप के मुताबिक, पाण्डु को यह श्राप था कि, वह किसी महिला के साथ संबंध नहीं बना सकते थें. अगर वह किसी के साथ संबंध बनाते हैं तो उनकी मृत्यु हो जाएगी.

पाण्डु के पांचों पुत्रों का जन्म भी देवों का आह्वान करने से हुआ था. उन्होंने कुंती और माद्री के साथ संबंध नहीं बनाया था.

लेकिन एक बार पाण्डु अपनी पत्नी माद्री के साथ संबंध बनाने की भूल कर बैठे थे. ऐसे में उनकी मृत्यु हुई थी. इस श्राप के कारण पांडवों के पिता की मृत्यु हुई थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.