Mar 6, 2024, 12:04 PM IST

मथुरा-वृंदावन जा रहे हैं तो जरूर घूमें ये 5 जगह

Aman Maheshwari

श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन एक फेमस धार्मिक पर्यटक स्थल है. यहां पर हमेशा भक्तों की खूब भीड़ लगी रहती है.

मथुरा-वृंदावन की होली बहुत ही खास अंदाज में मनाई जाती है. यहां पर होली से पहले बहुत भीड़ लगती है. अगर आप मथुरा जा रहे हैं तो इन 5 जगहों पर जरूर घूमें.

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है. यहां पर जेल में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था. मथुरा जा रहे हैं तो कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन अवश्य करें.

बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में स्थित है. यह मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां पर बाल स्वरूप में भगवान श्रीकृष्ण विराजमान हैं. इस मंदिर में जरूर जाएं.

मथुरा में कंस किला में जरुर घूमने जाएं. यह किला भगवान कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है. यह किला महाभारत काल से भी पुराना है.

वृंदावन में प्रेम मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है. इसका निर्माण जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज ने कराया था. यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है.

वृंदावन-मथुरा मार्ग पर श्री रंगनाथ मंदिर स्थित है. मथुरा जा रहे हैं तो आपको इस मंदिर में दर्शन के लिए जरूर जाना चाहिए. इनके अलावा भी मथुरा में घूमने के लिए कई जगह हैं.